दिल्ली में युवक को अगवा कर ‘यूपीआई’ से 40 हजार रुपये वसूले, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में युवक को अगवा कर ‘यूपीआई’ से 40 हजार रुपये वसूले, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में युवक को अगवा कर ‘यूपीआई’ से 40 हजार रुपये वसूले, तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 6, 2026 / 04:52 pm IST
Published Date: January 6, 2026 4:52 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक व्यक्ति को कथित रूप से अगवा करने के बाद उसके साथ मारपीट की गयी और पिस्तौल दिखा कर ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस’ (यूपीआई) के माध्यम से 40,000 रुपये अंतरित करवा लिये। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुखर्जी नगर के निवासियों सचिन उर्फ मोहित (24), अजय शर्मा (22) और दीपक उर्फ डीसी (22) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना दो जनवरी को उस वक्त की है जब शिकायतकर्ता कुलदीप मछली बाजार से अपनी झुग्गी लौट रहा था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, “पीड़ित को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया, उससे मारपीट की गई, हाथ-पैर बांध दिये गये। आरोपियों ने उससे 50,000 रुपये की मांग की और उसे अपनी कंपनी के प्रबंधक को फोन करने के लिए मजबूर किया। इसके बाद क्यूआर कोड के जरिये कई बार में 40,000 रुपये अंतरित करा लिये।”

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपने मकान मालिक की मदद से खुद को मुक्त कराया और पुलिस के पास पहुंचा।

इसके बाद भारतीय न्याय संहिता और हथियार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से कारतूस, एक देसी पिस्तौल, बटन वाला चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित से कथित तौर पर वसूले गए 40,000 रुपये में से 37,500 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें 27,500 रुपये नकद हैं।

पुलिस ने बताया कि सचिन उर्फ मोहित आदतन अपराधी है और मुखर्जी नगर थाने में दर्ज बदमाशों की सूची में उसका नाम शामिल है। उस पर हत्या, लूट, झपटमारी, चोरी और हथियार अधिनियम सहित 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में