सिगरेट नहीं देने पर युवक ने महिला दुकानदार को जमकर पीटा, फिर गला रेतकर कर दी हत्या

इलाके में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने एक महिला दुकानदार का कथित तौर पर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सिगरेट नहीं देने पर युवक ने महिला दुकानदार को जमकर पीटा, फिर गला रेतकर कर दी हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 5, 2021 3:12 am IST

Man kills woman shopkeeper

नयी दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने एक महिला दुकानदार का कथित तौर पर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : SI-Constable सहित 27000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, इस राज्य के गृह विभाग ने दी हरी झंडी

 ⁠

पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार शाम की है, जब बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर महिला ने आरोपी को सिगरेट देने से मना कर दिया, जिस पर उसने एक धारदार हथियार से महिला की गर्दन पर वार कर दिया।

ये भी पढ़ें :  इस जिले के 61 गांवों में 13 अक्टूबर तक रहेगा लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें रहेंगी बंद

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय महिला को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का नाम विभा था और वह अपने पति के साथ इलाके में किराना की दुकान चलाती थी। पुलिस ने आरोपी दिलीप (45) को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  चक्रवात ‘शाहीन’ ने ​ढाया कहर, अब तक 13 लोगों की मौत, कई लोग अब भी लापता


लेखक के बारे में