दिल्ली: दो नाबालिगों ने युवक की हत्या की

दिल्ली: दो नाबालिगों ने युवक की हत्या की

  •  
  • Publish Date - January 31, 2025 / 01:04 AM IST,
    Updated On - January 31, 2025 / 01:04 AM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) दिल्ली के कटवारिया सराय में दो नाबालिगों ने रंजिश का बदला लेने के लिए 24 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू से हमला करके हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद पीड़ित द्वारा आरोपी की एक बहन से लगातार बातचीत किए जाने के कारण यह हमला किया गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी 16 साल के हैं और उन्हें संजय वन इलाके से पकड़ा गया।

भाषा शफीक संतोष

संतोष