दिल्ली: संपत्ति विवाद में व्यक्ति ने दादा को गोली मारी, हालत स्थिर
दिल्ली: संपत्ति विवाद में व्यक्ति ने दादा को गोली मारी, हालत स्थिर
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में मंगलवार को कथित तौर पर संपत्ति विवाद को लेकर 72 वर्षीय बुजुर्ग को उसके पोते ने गोली मार दी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
पीड़ित की पहचान शाहबुद्दीन के रूप में हुई है और उस पर उसके परिवार के सदस्यों के साथ तीखी बहस के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शाहबुद्दीन, उसके बेटे और पोतों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद था, जो हिंसा में तब्दील हो गया।
पुलिस ने बताया कि शाहबुद्दीन के एक पोते ने कथित तौर पर उस पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि शाहबुद्दीन को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बतायी है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हत्या के प्रयास को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।’’
अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों का पता लगाने और गोलीबारी की घटना के क्रम की पुष्टि के लिए टीम तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।
भाषा अमित शोभना
शोभना

Facebook



