Delhi News: देवर के साथ इश्क लड़ा रही थी महिला! पति को ऐसे हुआ शक, कर दिया ये खौफनाक कांड

देवर के साथ इश्क लड़ा रही थी महिला! पति को ऐसे हुआ शक, Delhi: Man strangled wife to death over suspicion of having affair with brother

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 11:22 PM IST

Delhi News/ Image Credit: IBC24 File

नई दिल्ली: Delhi News: बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई से अवैध संबंध के शक पर अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बीरपाल (38) ने अपने घर में कथित रूप से दुपट्टे से गला घोंटकर अपनी पत्नी फूलवती (32) की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी को एक जून को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार शाम को बवाना थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर सूचना मिली कि एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी है और वह अपने घर के स्नानागार में मृत पड़ी है।’’

Read More : DU Student Arrested: डीयू के छात्र ने गर्लफ्रेंड को सुनसान जगह में बुलाकर किया बड़ा कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Delhi News:  पुलिस शीघ्र ही मौके पर पहुंची और उसके घर के कमरे में प्रवेश करने पर महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया, उसका सिर स्नानागार के अंदर था और पैर बाहर निकले हुए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला के गले में एक काला दुपट्टा कसकर बंधा हुआ था और उसके शरीर पर बाहर कोई चोट के निशान नहीं थे।’’ उन्होंने बताया कि शव की पहचान दंपत्ति की बेटी किरण ने की। घटनास्थल का निरीक्षण करने और साक्ष्य एकत्र करने के लिए ‘क्राइम एंड फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी’ (एफएसएल) टीम को बुलाया गया।

Read More : IBC24 मीडिया प्लेक्स का भव्य शुभारंभ: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत कई दिग्गजों की शिरकत, IBC24 को देश के अग्रणी मीडिया स्टूडियो के समरूप बताया 

पूछताछ के दौरान बीरपाल ने कबूल किया कि उसके छोटे भाई अमित के साथ फूलवती का कथित विवाहेतर संबंध था, जिसके कारण उसने हत्या की। सेक्टर-1 डीएसआईआईडीसी बवाना की एक फैक्टरी में काम करने वाले बीरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।