Delhi News/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Delhi News: बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई से अवैध संबंध के शक पर अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बीरपाल (38) ने अपने घर में कथित रूप से दुपट्टे से गला घोंटकर अपनी पत्नी फूलवती (32) की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी को एक जून को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार शाम को बवाना थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर सूचना मिली कि एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी है और वह अपने घर के स्नानागार में मृत पड़ी है।’’
Delhi News: पुलिस शीघ्र ही मौके पर पहुंची और उसके घर के कमरे में प्रवेश करने पर महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया, उसका सिर स्नानागार के अंदर था और पैर बाहर निकले हुए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला के गले में एक काला दुपट्टा कसकर बंधा हुआ था और उसके शरीर पर बाहर कोई चोट के निशान नहीं थे।’’ उन्होंने बताया कि शव की पहचान दंपत्ति की बेटी किरण ने की। घटनास्थल का निरीक्षण करने और साक्ष्य एकत्र करने के लिए ‘क्राइम एंड फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी’ (एफएसएल) टीम को बुलाया गया।
पूछताछ के दौरान बीरपाल ने कबूल किया कि उसके छोटे भाई अमित के साथ फूलवती का कथित विवाहेतर संबंध था, जिसके कारण उसने हत्या की। सेक्टर-1 डीएसआईआईडीसी बवाना की एक फैक्टरी में काम करने वाले बीरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।