दिल्ली मौसम कार्यालय का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, ‘अनुचित’ पोस्ट की जांच शुरू

दिल्ली मौसम कार्यालय का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, 'अनुचित' पोस्ट की जांच शुरू

दिल्ली मौसम कार्यालय का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, ‘अनुचित’ पोस्ट की जांच शुरू
Modified Date: June 22, 2025 / 01:35 pm IST
Published Date: June 22, 2025 1:35 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) द्वारा कुछ ‘अनुचित’ पोस्ट दोबारा पोस्ट किए जाने के एक दिन बाद विभाग ने रविवार को कहा कि उसका ‘एक्स’ अकाउंट हैक हो गया है और मामले की जांच की जा रही है।

‘पीटीआई-भाषा’ ने शनिवार शाम को आईएमडी का ध्यान इस मुद्दे की ओर दिलाया था। इसके बाद, आईएमडी ने ‘रीपोस्ट’ किए गए पोस्ट को हटा दिया और जांच शुरू कर दी।

आईएमडी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि आरडब्ल्यूएफसी नयी दिल्ली का ‘एक्स’ खाता शनिवार को ‘हैक’ हो गया था और कुछ ‘अनुचित पोस्ट’ की गई थीं।

 ⁠

बयान में कहा गया है, “उन पोस्ट को हटाने के लिए सुधारात्मक कार्रवाई की गई। मामले की आगे जांच की जा रही है।”

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में