नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय के कुत्तों पर आदेश के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अदालत के पास श्वान प्रेमियों के एक समूह और कुछ वकीलों के बीच कथित तौर पर मामूली झड़प हो गई।
शीर्ष अदालत ने 11 अगस्त के एक आदेश में दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को स्थायी रूप से आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था लेकिन कुछ वकीलों ने प्रदर्शनकारियों का विरोध किया, जिससे तनाव बढ़ गया।
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक कथित वीडियो में एक वकील को झगड़े के दौरान एक श्वान प्रेमी को धक्का देते हुए देखा जा सकता है।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने तुरंत भीड़ को शांत किया ताकि स्थिति को बिगड़ने से बचाया जा सके।
एक अधिकारी ने बताया, “हमें अब तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है।”
अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्हें वीडियो भी मिला है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश