दिल्ली: सुल्तानपुरी में चाकू से हमला कर नाबालिग की हत्या की, एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: सुल्तानपुरी में चाकू से हमला कर नाबालिग की हत्या की, एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: सुल्तानपुरी में चाकू से हमला कर नाबालिग की हत्या की,  एक आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 2, 2026 / 04:06 pm IST
Published Date: January 2, 2026 4:06 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में चाकू से हमला कर 15 साल के एक लड़के की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात साढ़े 11 बज बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना मिली कि कुछ लड़कों ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल लड़के को सड़क पर पड़ा पाया, जिस पर चाकू के कई घाव थे। पीड़ित को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया, “टीम ने मुख्य आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया और अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी की उम्र लगभग 30 वर्ष है और उसके खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।”

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला किया था।

वारदात में शामिल दो अन्य लोग फिलहाल फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि शेष आरोपियों को ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस हत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है और घटनाक्रम को समझने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि साथ ही स्थानीय निवासियों के बयान भी दर्ज किये जा रहे हैं।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में