High Alert in Delhi Today News: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दिल्ली में हाई अलर्ट / Image Source: File
नयी दिल्ली: High Alert in Delhi Today News भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते दिल्ली में हाई अलर्ट किया गया है और शहर के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ‘इंडिया गेट’ पर सैर-सपाटा करने वालों को वहां से हटने के लिए कहा गया और वहां यातायात नियंत्रित किया गया। पुलिस ने घोषणा की कि लोग इंडिया गेट का क्षेत्र खाली कर दें। हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि सड़कों को खाली रखना रोजमर्रा का चलन है।
High Alert in Delhi Today News नयी दिल्ली के उपायुक्त देवेश महला ने कहा, ‘‘इसमें कुछ भी नया नहीं है। कोई भी कल आ सकता है और इसे देख सकता है।’’ अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जिला मजिस्ट्रेट किसी भी आपात स्थिति में स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने अधीनस्थों के साथ बैठकें कर रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस सतर्क और सक्रिय रहेगी। रात की निगरानी बढ़ा दी गई है। हम हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात करेंगे।’’ देर शाम जारी आदेश में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने अपने कर्मचारियों को अगले आदेश तक छुट्टी पर जाने पर रोक लगा दी है। नयी दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन तंत्र की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की गई।
पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वे त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र का विश्लेषण कर रहे हैं और किसी भी तरह की खामियों की पहचान कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी जोन के विशेष आयुक्त सभी 15 जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर रहे हैं।