दिल्ली: मंगोलपुरी में पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

दिल्ली: मंगोलपुरी में पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

दिल्ली: मंगोलपुरी में पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
Modified Date: October 7, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: October 7, 2025 5:20 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी की घटना में 24-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे उस वक्त हुई जब राहुल उर्फ ​​कुक्कू (24) और ऋतिक उर्फ ​​हिमांशु (24) के बीच तीखी बहस हुई।

अधिकारी ने बताया कि इस झड़प के दौरान ऋतिक ने कथित तौर पर राहुल को थप्पड़ मार दिया। उन्होंने बताया कि बाद में राहुल चाकू लेकर लौटा तथा उसने ऋतिक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी (ऋतिक की) जांघों और कूल्हों पर चोटें आईं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘जब स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार ऋतिक को बचाने के लिए बीच में आए, तो राहुल ने उन्हें भी चाकू मार दिया।’’

इसके तुरंत बाद, राजेंद्र के बेटे -अश्विनी, अरविंद और कपिल – मौके पर पहुंचे तथा राहुल से चाकू छीन लिया तथा उसी हथियार और लाठियों से उस (राहुल) पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घायलों को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। राजेंद्र कुमार और ऋतिक का इलाज चल रहा है।’’

पुलिस के अनुसार, राहुल पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास जैसे आपराधिक मामलों में संलिप्त था।

अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

भाषा सुरेश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में