Bibhav Kumar Latest News: बढ़ सकती है बिभव कुमार की मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से मांगी 7 दिनों की रिमांड
Bibhav Kumar Latest News: बढ़ सकती है बिभव कुमार की मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से मांगी 7 दिनों की रिमांड
Bibhav Kumar Latest News
नई दिल्ली: Bibhav Kumar Latest News दिल्ली के आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मामपीट मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार की 7 दिनों की हिरासत मांगी है।
Bibhav Kumar Latest News आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को दिल्ली सीएम आवास से हिरासत में लिया गया था। शाम होते-होते पुलिस ने पूछताछ के बाद उनको औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आज शाम उन्हें तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया। तीस हजारी कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।
बता दें कि स्वाति मालीवाल मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को आज गिरफ्तार किया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने दोपहर में मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया। एक दिन पहले, मालीवाल ने तीस हजारी अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था। वहीं आप ने दावा किया कि बीजेपी ने स्वाति मालीवाल को ‘ब्लैकमेल’ किया है क्योंकि वह भ्रष्टाचार के एक मामले का सामना कर रही हैं। मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने गयी थीं तब उनके सहयोगी कुमार ने उनपर पूरी ताकत से प्रहार किया, उन्हें थप्पड़ मारा तथा छाती एवं पेट पर लात से मारा।

Facebook



