नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक मॉल के स्पा और मसाज सेंटर में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कुछ महिलाओं और इस कारोबार के मालिक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक शाहदरा स्थित मॉल में चल रहे इस रैकेट के बारे में शनिवार को सूचना मिली थी।
इसके बाद एक फर्जी ग्राहक को स्पा भेजा गया। उनसे मालिश के लिए 1,000 रुपये लिये गए और बाद में 1,000 रुपये के अतिरिक्त शुल्क पर सेक्स के लिए 11 महिलाओं की तस्वीरें दिखाई गईं।
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त सथियासुंदरम ने बताया कि उसके इशारे पर पुलिस की एक टीम ने स्पा और मसाज सेंटर पर छापा मारा और उसके मालिक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक इस सिलसिले में आनंद विहार पुलिस थाने में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)