दिल्ली पुलिस ने एकादशी और नववर्ष समारोहों के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया
दिल्ली पुलिस ने एकादशी और नववर्ष समारोहों के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नववर्ष और खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर में एकादशी उत्सवों को मद्देनजर बुधवार को शहर के उत्तरी इलाकों के कुछ हिस्सों के लिए यातायात परामर्श जारी किया और कुछ सड़कों पर जाम की आशंका जताई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर में आने की संभावना है, जिससे विशेषकर व्यस्त समय के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-44 और आसपास की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात की गति धीमी होने और जाम की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है।
यातायात पुलिस ने कहा कि सिंघु सीमा, यूईआर-2 पर बाकोली और बाकोली गांव कट पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तन लागू किए जा सकते हैं।
पुलिस द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि देरी और असुविधा से बचने के लिए यात्री यूईआर-2 रोड और पल्ला-बख्तावरपुर रोड सहित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
पुलिस ने सभी से अपनी यात्रा की योजना बनाने, मंदिर के पास और एनएच-44 मार्ग पर सड़क किनारे पार्किंग से सख्ती से बचने और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों द्वारा जारी यातायात निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया है।
भाषा धीरज माधव
माधव

Facebook



