दिल्ली: पुलिस ने पश्चिम बंगाल और राजधानी के बीच सक्रिय मादक पदार्थ गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा
दिल्ली: पुलिस ने पश्चिम बंगाल और राजधानी के बीच सक्रिय मादक पदार्थ गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल और राष्ट्रीय राजधानी के बीच ट्रॉली बैग में छिपाकर लंबी दूरी की ट्रेनों के जरिये गांजा की तस्करी करने वाले मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पश्चिमी दिल्ली से चार कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपये मूल्य का 47 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुभाष नगर निवासी टोनी सिंह (47), पश्चिम बंगाल के कूच बिहार निवासी सुल्ताना (30), पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी नूरजहां (32) और ओखला औद्योगिक क्षेत्र निवासी संतोष उर्फ भाभी (38) के रूप में हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम को नौ नवंबर को जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास गांजे की एक बड़ी खेप पहुंचाए जाने की विशेष सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और टोनी, सुल्ताना व नूर को ट्रॉली बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसमें कथित तौर पर प्रतिबंधित पदार्थ भरा हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में पूछताछ के दौरान 12 नवंबर को दिल्ली में मुख्य तस्कर संतोष को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बरामद गांजे का वजन किया गया और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार उसे जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि जनकपुरी थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और पश्चिम बंगाल में अन्य मुख्य तस्करों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
जांचकर्ताओं के अनुसार, यह गिरोह पश्चिम बंगाल और दिल्ली के बीच सक्रिय था।
पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल से बड़ी मात्रा में खेप कथित तौर पर भेजी जाती थी जबकि वाहक सुल्ताना और नूरजहां ट्रॉली बैग में छिपाकर लंबी दूरी की ट्रेनों में इसे ले आते थे।
दिल्ली में संतोष ने कथित तौर पर माल प्राप्त किया और उसकी तस्करी की जबकि टोनी स्थानीय नेटवर्क में एक सूत्रधार के रूप में काम कर रहा था।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook



