दिल्ली में दो के अलावा सभी जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई |

दिल्ली में दो के अलावा सभी जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई

दिल्ली में दो के अलावा सभी जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 9, 2022/12:57 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) पश्चिमी और पूर्वोत्तर दिल्ली के अलावा दिल्ली के सभी जिलों में मानसून के मौजूदा मौसम में अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली में एक जून को मानसून ने दस्तक दी थी और तब से औसतन 283.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर 300.8 मिमी बारिश होती है।

आईएमडी के अनुसार, लंबी अवधि में औसतन ‘प्लस 19’ प्रतिशत और ‘माइनस 19’ प्रतिशत के दायरे में होने वाली बारिश को सामान्य माना जाता है।

पूर्वी दिल्ली में अब तक सामान्य 368.2 मिमी के मुकाबले 62 प्रतिशत अधिक 595.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वोत्तर दिल्ली में सामान्य 368.2 मिमी के मुकाबले 211 मिमी बारिश हुई, जबकि पश्चिमी दिल्ली में 332.4 मिमी औसतन बारिश के मुकाबले केवल 194.4 मीटर बारिश दर्ज की गई। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सामान्य 368.2 मिमी के मुकाबले 344.7 मिमी बारिश हुई।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मध्य दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में क्रमशः 383.4 मिमी और 344.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस समय यहां औसतन इतनी ही बारिश होती है। नई दिल्ली और उत्तरी दिल्ली के जिलों में क्रमश: 343.8 मिमी और 307.5 मिमी बारिश हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में जून में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई थी, इस दौरान सामान्य से 67 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी।

जुलाई में, हालांकि सामान्यत: 209.7 मिमी बारिश के मुकाबले 286.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। जुलाई में 24 दिन वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही थी।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers