दिल्ली दंगे: पुलिस ने राहुल राय और सबा दीवान को पूछताछ के लिये बुलाया

दिल्ली दंगे: पुलिस ने राहुल राय और सबा दीवान को पूछताछ के लिये बुलाया

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 10:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लघु फिल्म निर्माता राहुल रॉय और डॉक्युमेंट्री फिल्मकार सबा दीवान को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के संबंध में पूछताछ के लिये बुलाया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दीवान और रॉय को आज पूछताछ के लिये आने को कहा गया है।

पुलिस ने दंगों में कथित भूमिका के लिये रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद दीवान और रॉय को तलब किया गया है।

विशेष प्रकोष्ठ ने 11 घंटे पूछताछ करने के बाद खालिद को गिरफ्तार किया था।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी को संशोधित नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 लोग घायल हो गए थे।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत