Delhi Sex Racket: राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मसाज के नाम पर स्पा में चल रहा था देह व्यापार, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर…

Delhi Sex Racket: राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मसाज के नाम पर स्पा में चल रहा था देह व्यापार, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर...

Delhi Sex Racket: राजधानी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मसाज के नाम पर स्पा में चल रहा था देह व्यापार, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर…

Delhi Sex Racket/Image Source: IBC24

Modified Date: November 7, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: November 7, 2025 9:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़
  • स्पा सेंटर से 6 महिलाएं छुड़ाईं,
  • रैकेट चलाने वाली महिला गिरफ्तार,

दिल्ली: Delhi Sex Racket:  दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पहाड़गंज इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से छह महिलाओं को छुड़ाया और स्पा सेंटर को सील कर दिया। पुलिस को AI ऐप के जरिए पहाड़गंज इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम और ऐप की टेक्निकल टीम को मौके पर भेजा गया।

स्पा में अनैतिक गतिविधियां (Paharganj sex racket)

जांच में पता चला कि डीबीजी रोड स्थित गैलेक्सी स्पा में अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस ने एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा जिसे 2000 की पहले से मार्क की गई रकम दी गई। तय किया गया कि पुष्टि होते ही वह एक मिस्ड कॉल देकर टीम को संकेत देगा। शाम करीब 7:25 बजे संकेत मिलने पर पुलिस टीम ने स्पा पर छापा मारा। मौके से छह महिलाएं और एक रिसेप्शनिस्ट महिला पकड़ी गईं। तलाशी में 2000 की वही रकम और तीन पैकेट कंडोम बरामद किए गए।

पति संग मिलकर महिला चला रही थी रैकेट (Galaxy Spa Delhi raid)

Delhi Sex Racket:  पूछताछ में सामने आया कि रिसेप्शनिस्ट महिला अपने पति के साथ मिलकर यह रैकेट चला रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू की गई महिलाएं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की रहने वाली हैं। सभी को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।