दिल्ली: हत्या के एक मामले का संदिग्ध आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

दिल्ली: हत्या के एक मामले का संदिग्ध आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 10:03 AM IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार रहे संदिग्ध आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर-पश्चिम दिल्ली में मुनक नहर के पास एयू ब्लॉक के निकट हुई। पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी गुड्डू (23) को रोका।

उत्तर-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने कहा, ‘‘जब पुलिस ने उससे आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उसने गोली चला दी। एक गोली एक कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी इस पर पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।’’

अधिकारी ने बताया कि शालीमार बाग निवासी गुड्डू के पास से कारतूसों सहित एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘वह आदतन अपराधी है और पहले भी दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, हत्या और लूटपाट के मामलों में लिप्त रहा है। पिछले महीने शालीमार बाग थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में उसने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है।’’

भाषा खारी शोभना

शोभना