दिल्ली: लूटपाट के मामले में नाबालिग समेत तीन व्यक्ति पकड़े गए, नशे की लत की वजह से करते थे अपराध

दिल्ली: लूटपाट के मामले में नाबालिग समेत तीन व्यक्ति पकड़े गए, नशे की लत की वजह से करते थे अपराध

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हथियार के बल पर डकैती का एक मामला सुलझाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में एक किशोर को भी हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट की थी और उन्होंने एक वेब सीरीज से कथित तौर पर प्रेरित होकर इस अपराध को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित मनोहर लाल द्वारा 12 अक्टूबर को की गई शिकायत के आधार पर आरोपी फैजान (20), अरमान मलिक (20) और 16 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि पीड़ित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में अशोक कुमार जैन नामक व्यक्ति की कपड़े की दुकान पर काम करता है।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘मनोहर लाल ने बताया कि वह रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद करके अपने मालिक के साथ घर लौट रहा था और उनके पास दो बैग थे, जिनमें से एक में 1.10 लाख रुपये नकद थे। तभी तीन नकाबपोश लोगों ने उन्हें रोक लिया। एक आरोपी ने उस पर पिस्तौल तान दी, जबकि अन्य ने बैग छीन लिए। जब उसने विरोध किया, तो उसके सिर पर पिस्तौल की मूठ से कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।’’

अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर इलाके में लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड तस्वीरों का विश्लेषण किया गया और आरोपियों द्वारा अपराध को अंजाम देने के बाद फरार होने में इस्तेमाल स्कूटर की पहचान की गई जो कासिम मिर्जा के नाम पर पंजीकृत थी।

उन्होंने बताया, ‘‘कासिम ने बताया कि उसने स्कूटर अपने दोस्त अरमान को दी थी, जिसने बताया कि उसने उसे अपने परिचित फैजान को दे दिया था। जांच के आधार पर पुलिस ने पहले फैजान को गिरफ्तार किया और अपराध में इस्तेमाल स्कूटर को बरामद कर लिया।’’

अधिकारी ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर अरमान और किशोर को भी पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और लूटी गई रकम बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अरमान ने स्वीकार किया कि उन्होंने नशे की लत को पूरा करने के लिए इस अपराध को अंजाम दिया था।

गौतम ने कहा कि आरोपियों ने बताया कि वे अपराध आधारित फिल्मों और वेब सीरीज से प्रेरित होकर इलाके की पहले रेकी करते फिर अपराध को अंजाम देते थे।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

संतोष