नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कई व्यापारी संगठनों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।
इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधी और हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने ‘दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करो’, ‘बेगुनाहों का बलिदान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ और ‘कत्लेआम बंद करो’ जैसे नारे लिखी तख्तियां थाम रखी थीं।
चांदनी चौक व्यापारी संघ ने टाउन हॉल के बाहर प्रदर्शन किया, जबकि सदर बाजार व्यापारी संघ ने कुतुब रोड के पास विरोध प्रदर्शन किया।
सदर बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
सदर बाजार व्यापारी संघ के सचिव राकेश कुमार यादव ने कहा, ‘‘हमारा देश विविध धर्मों वाला देश है, लेकिन आतंकवाद किसी धर्म को नहीं जानता। आतंकवादी तो आतंकवादी ही होता है।’’
व्यापारी संघों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया है।
चांदनी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजीव बत्रा ने कहा, ‘‘हम इस आतंकी हमले के पीछे के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं। हम सरकार के साथ खड़े हैं और उसके प्रयासों का समर्थन करते हैं।’’
खान मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने घोषणा की कि पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बृहस्पतिवार को बाजार बंद रहेगा।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश