दिल्ली: चाकूबाजी की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल

दिल्ली: चाकूबाजी की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल

दिल्ली: चाकूबाजी की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, कई अन्य घायल
Modified Date: June 27, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: June 27, 2025 10:34 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) दिल्ली के अमन विहार इलाके में दो घंटे के भीतर चाकूबाजी की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पहली घटना बृहस्पतिवार रात 8:31 बजे की है और अमन विहार पुलिस थाने को पीसीआर कॉल के जरिये सुल्तानपुरी के शनि बाजार रोड के नजदीक चाकूबाजी की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम किराड़ी के बलबीर नगर में घटनास्थल पर पहुंची, जहां दो मकानों के बीच एक संकरी गली में खून के धब्बे मिले।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘स्थानीय स्तर पर जांच में खुलासा हुआ कि तीन घायलों को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।’’

उन्होंने बताया कि इसके लगभग दो घंटे बाद रात 10:47 बजे उसी इलाके से दो भाइयों को चाकू मारने की सूचना मिली।

अधिकारी ने बताया कि संजय गांधी अस्पताल से एक कॉल आई जिसमें पुलिस को दो पीड़ितों प्रदीप और दीपक के भर्ती होने की सूचना दी गयी। उन्होंने बताया कि प्रदीप की मौत हो गई, जबकि दीपक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रदीप और दीपक को चाकू मारने वाले दो नाबालिगों को पकड़ लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में