दिल्ली : मुठभेड़ के बाद बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली : मुठभेड़ के बाद बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) दिल्ली में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो कथित शूटर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों में गाजियाबाद निवासी दीपक (19) और रोहिणी का एक नाबालिग (17) शामिल है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह के दो सदस्य हथियारों के साथ बुराड़ी इलाके से गुजरेंगे। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने हिरनकी गांव के पास जाल बिछाया।
पुलिस ने बताया कि रात एक बजकर करीब 25 मिनट पर पुलिस ने संदिग्धों को एक स्कूटर पर देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा, ‘‘पुलिस को देखते ही पीछे बैठे व्यक्ति ने टीम पर गोलियां चलाईं और एक गोली कांस्टेबल की ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ पर लगी। पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की और एक गोली वाहन पर पीछे सवार व्यक्ति के पैर में लगी, जिससे वह गिर गया।’’
उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे काबू कर लिया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल, कारतूस और चोरी का एक स्कूटर बरामद किया है।
डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने सोमवार रात दो स्थानों पर गोलीबारी की, जिसमें से पहली घटना बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित आरके फिटनेस जिम पर गोलीबारी की थी। यह जिम सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ रोहित खत्री और उनकी पत्नी का है।
दूसरे मामले में पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में एक व्यवसायी के घर पर हमला किया गया था, जहां पीड़ित से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश

Facebook


