नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली (सीबीसीएस) के तहत जारी शीतकालीन परीक्षा सत्र में बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। आज आयोजित परीक्षाओं में कुल 2,28,781 छात्रों ने भाग लिया।
परीक्षा कार्यक्रम मुख्य रूप से स्नातक पाठ्यक्रमों पर केंद्रित था। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे दिन में 904 विभिन्न प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं आयोजित की गईं।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का एक बड़ा हिस्सा स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) से था, जो दिल्ली विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा संस्थान है। प्रशासन ने बताया कि एसओएल से स्नातक (यूजी) स्तर पर 65,413 और स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर 2,002 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हुईं। सत्रवार आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बजे के सत्र में कुल 1,52,476 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 1,08,122 छात्र नियमित यूजी थे और एसओएल के 43,467 यूजी के छात्र और 887 पीजी के छात्र शामिल थे।
वहीं, अपराह्न ढाई बजे के सत्र में कुल 76,305 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 53,244 नियमित यूजी के छात्र, एसओएल के 21,946 यूजी के छात्र और 1,115 पीजी के छात्र शामिल थे।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन