DU Student Arrested: डीयू के छात्र ने गर्लफ्रेंड को सुनसान जगह में बुलाकर किया बड़ा कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi University student arrested : पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 18 वर्षीय छात्रा, जो एसओएल में बीए इंग्लिश (ऑनर्स) की छात्रा थी, को वन क्षेत्र में बुलाया था। जहांगीरपुरी की रहने वाली उक्त छात्रा सुबह अपनी कक्षा में शामिल होने के लिए घर से निकली थी

DU Student Arrested: डीयू के छात्र ने गर्लफ्रेंड को सुनसान जगह में बुलाकर किया बड़ा कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Agra Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 2, 2025 / 11:12 pm IST
Published Date: June 2, 2025 10:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला मित्र की कथित तौर पर चाकू मारकर और गला घोंटकर हत्या
  • शव को महरौली स्थित संजय वन में जलाने की कोशिश की

नयी दिल्ली: DU Student Arrested, दिल्ली विश्वविद्यालय  के ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ (एसओएल) के 18 वर्षीय छात्र ने अपनी एक महिला मित्र की कथित तौर पर चाकू मारकर और गला घोंटकर हत्या कर दी तथा बाद में उसके शव को दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित संजय वन में जलाने की कोशिश की। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना रविवार को हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 18 वर्षीय छात्रा, जो एसओएल में बीए इंग्लिश (ऑनर्स) की छात्रा थी, को वन क्षेत्र में बुलाया था। जहांगीरपुरी की रहने वाली उक्त छात्रा सुबह अपनी कक्षा में शामिल होने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसने आखिरी बार दोपहर के आसपास अपनी मां को बताया था कि वह जल्द ही घर आ जाएगी। जब वह नहीं लौटी, तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।’’

read more: Chirag Paswan met CM Vishnu deo Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की मुलाकात, एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे छत्तीसगढ़

 ⁠

शाम को, शिकायतकर्ता को आरोपी अर्शकृत सिंह के पिता का फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके बेटे पर संजय वन में चाकू से हमला किया गया है और उसका पीतमपुरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

छात्रा के माता-पिता अपनी बेटी की तलाश में संजय वन गए, लेकिन वह नहीं मिली। अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता और अर्शकृत के बीच संपर्क और पिछली कहासुनी के आधार पर, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने छात्रा का अपहरण कर लिया है।’’ सोमवार को महरौली पुलिस थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित विस्तृत जांच शुरू की गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एसओएल में बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र और रानी बाग के निवासी सिंह को पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की गई। लगातार पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।’’ आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने महिला मित्र को संजय वन में बुलाया था, उसे जंगल में एक सुनसान इलाके में ले गया और चाकू मारकर और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा की हत्या करने के बाद उसने शव को जलाने की कोशिश की और मौके से भाग गया।

read more: फ्रांस की गैर वरीय बोइसन ने पेगुला को हराकर उलटफेर किया, गॉफ के साथ क्वार्टर में पहुंची


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com