Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Results Live। Photo Credit: IBC24
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Results Live: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। चुनावी मैदान में उतरे 699 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 33, आप 18 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस के लिए दो सीटों की बढ़त भी बड़ी मानी जा रही है। EVM से गिनती शुरू हो गई है।
बता दें कि, इस बार दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सभी दलों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई अहम वादे किए हैं। बता दें कि पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा।
मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है।
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API