Delhi Election Result: रुझानों में भाजपा के लिए अच्छी खबर, इन सीटों पर आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी

रूझानों में भाजपा के लिए अच्छी खबर, इन सीटों पर आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी, Good news for BJP in trends, BJP candidates are leading on these seats

Delhi Election Result: रुझानों में भाजपा के लिए अच्छी खबर, इन सीटों पर आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी
Modified Date: February 8, 2025 / 08:52 am IST
Published Date: February 8, 2025 8:31 am IST

नई दिल्लीः Good news for BJP देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत डाले गए वोटों की गिनती आज हो रही है। चुनावी मैदान में उतरे 699 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ ही अब रूझानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कई सीटों पर बीजेपी तो कई सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।

Read More : Delhi Election Result: सामने आया दिल्ली का पहला रुझान, इन सीटों पर आगे हुई बीजेपी, पीछे हुए मनीष सिसोदिया

Good news for BJP सीटवार बात करें तो नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, कालकाजी सीट से आतिशी और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे चल रहे हैं।  बीजेपी ने अब तक 14 सीटों पर बढ़त बना ली है। AAP 9 सीटों पर आगे है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है।

 ⁠

Read More : Delhi Election Result: शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को झटका, अरविंद, मनीष सहित कई दिग्गज हुए पीछे, जानें पल-पल की अपडेट 

बता दें कि पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा। मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।