दिल्ली: कुख्यात अपराधियों के लिए जाली पासपोर्ट बनवाने में शामिल वांछित व्यक्ति गाजियाबाद से गिरफ्तार

दिल्ली: कुख्यात अपराधियों के लिए जाली पासपोर्ट बनवाने में शामिल वांछित व्यक्ति गाजियाबाद से गिरफ्तार

दिल्ली: कुख्यात अपराधियों के लिए जाली पासपोर्ट बनवाने में शामिल वांछित व्यक्ति गाजियाबाद से गिरफ्तार
Modified Date: January 23, 2026 / 03:57 pm IST
Published Date: January 23, 2026 3:57 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी सलीम पिस्टल समेत संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के लिए जाली पासपोर्ट और फर्जी दस्तावेज बनवाने में कथित तौर पर शामिल एक भगोड़े अपराधी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस महीने की शुरुआत में नयी दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी हरदेश उर्फ ​​सोनू को भगोड़ा अपराधी करार दिया था।

हरदेश, विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज एक मामले में वांछित था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी नंदू गिरोह और सलीम पिस्टल गिरोह समेत संगठित आपराधिक समूहों के सदस्यों के लिए जाली पासपोर्ट व फर्जी पहचान पत्र बनवाने में सक्रिय रूप से शामिल था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “लगातार तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर हरदेश को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। वह शस्त्र अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था।”

उन्होंने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति ने खुलासा किया था कि हरदेश ने उसके और अन्य साथियों के लिए जाली पासपोर्ट बनवाए थे।

अधिकारी ने बताया, “जांच में पता चला कि हरदेश ने गैंगस्टर सलीम पिस्टल के लिए भी जाली पासपोर्ट बनवाया था और उसके गिरोह को धन मुहैया कराया था।” पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी दस्तावेज, पहचान पत्र और पासपोर्ट तैयार करता था ताकि गिरोह के सदस्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बच सकें व विभिन्न क्षेत्रों में अवैध आवाजाही सहित अपनी आपराधिक गतिविधियों को जारी रख सकें।

पुलिस के मुताबिक, हरदेश आनंद विहार के जागृति एन्क्लेव का निवासी है और गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में रह रहा था।

अधिकारी ने बताया कि हरदेश की गिरफ्तारी से जाली पासपोर्ट रैकेट, संगठित आपराधिक नेटवर्क और उनके अंतरराज्यीय संबंधों के बारे में खुलासे होने की उम्मीद है।

पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में