दिल्ली वक्फ बोर्ड अपने कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लॉन्च करेगा वेबसाइट

दिल्ली वक्फ बोर्ड अपने कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लॉन्च करेगा वेबसाइट

दिल्ली वक्फ बोर्ड अपने कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लॉन्च करेगा वेबसाइट
Modified Date: April 4, 2025 / 09:42 pm IST
Published Date: April 4, 2025 9:42 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) दिल्ली में दान की गईं करीब 2,000 संपत्तियों की देखरेख करने वाला दिल्ली वक्फ बोर्ड अपने कार्यों और अन्य संबंधित विषयों के बारे में जानकारी प्रसारित करने के लिए एक वेबसाइट शुरू करने पर काम कर रहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सात सदस्यीय बोर्ड के पास अब तक कोई वेबसाइट नहीं थी। यह कदम संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किए जाने के बीच उठाया गया है।

विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों (धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए मुसलमानों द्वारा स्थायी रूप से दान की गई संपत्ति) के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना है।

 ⁠

एक अधिकारी ने कहा, ‘हम वेबसाइट पर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि यह उपयोगकर्ता के अनुकूल और जानकारीपरक हो। हम सभी पंजीकृत वक्फ संपत्तियों की सूची अपलोड करने की भी योजना बना रहे हैं, जिनकी संख्या करीब 2000 है।’

उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि संपत्तियां दान के उद्देश्य को पूरा करें और उन पर अतिक्रमण न हो।

अधिकारी ने कहा कि पोर्टल लोगों को वक्फ की अवधारणा और दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज के बारे में शिक्षित करने का भी काम करेगा।

उन्होंने कहा कि हितधारकों समेत सभी के लिए उपलब्ध इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से समग्र जागरूकता पैदा की जा सकती है।

दिल्ली वक्फ बोर्ड कब्रिस्तान, आवासीय और व्यावसायिक इमारतों, दुकानों, मस्जिदों और शहर में फैली जमीनों सहित संपत्तियों का प्रबंधन करता है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में