आधुनिकीकरण के प्रयासों के बीच दिल्ली चिड़ियाघर में टिकट के दाम में भी बदलाव की तैयारी

आधुनिकीकरण के प्रयासों के बीच दिल्ली चिड़ियाघर में टिकट के दाम में भी बदलाव की तैयारी

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 10:20 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) करीब 65 वर्ष पुराने दिल्ली चिडियाघर के आधुनिकीकरण के प्रयासों के बीच इसकी टिकट दरों में भी बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की जा रही है। वर्ष 1959 में 20 पैसे की टिकट अब 2025 में 100 रुपये की जा सकती है।

हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में टिकट मूल्य को 80 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई; हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह प्रस्ताव अभी विचाराधीन है और अंतिम मंज़ूरी मिलनी शेष है।

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि मूल्य वृद्धि का उद्देश्य दिल्ली चिड़ियाघर की टिकट दरों को भारत के अन्य प्रमुख चिड़ियाघरों के अनुरूप लाना तथा चल रहे आधुनिकीकरण प्रयासों को बढ़ावा देना है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कई राज्यों और यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिड़ियाघरों में टिकट की कीमत औसतन प्रति वयस्क 100 रुपये से अधिक है। हमने अन्य बड़े चिड़ियाघरों के समान लाने के लिए वयस्कों के लिए टिकट की दरें 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये करने पर चर्चा की। लेकिन अभी तक मंत्रालय के पास कोई फाइल नहीं भेजी गई है।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश