Delhi CM Oath Ceremony Date: दिल्ली वालों को मिलेगा नया सीएम, ताजपोशी की तारीख और समय का हुआ ऐलान
Delhi CM Oath Ceremony Date:दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार
Road Accident In Agra-Lucknow Expressway/ Image Credit: IBC24 File Photo
- रामलीला मैदान में दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा।
- दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है।
- दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समरोह 20 फरवरी को शाम 4:30 होगा।
नई दिल्ली: Delhi CM Oath Ceremony Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिल चुका है और अब इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि रामलीला मैदान में दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा। हालांकि नए सीएम नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली की कमान किसे सौंपी जाएगी उसका नाम तय हो गया है।
शपथ ग्रहण की तारीख का हुआ ऐलान
Delhi CM Oath Ceremony Date: वहीं अब दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समरोह 20 फरवरी को शाम 4:30 होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आज शाम होगी भाजपा की बैठक
Delhi CM Oath Ceremony Date: शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर आज शाम बीजेपी की बैठक होगी। बैठक में विधायक दल की बैठक को लेकर समय और तारीख तय होगी। बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुग मौजूद रहेंगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारियों, सीटिंग अरेंजमेंट और गेस्ट लिस्ट को भी इस बैठक में फाइनल किया जाएगा।
सीएम पद की रेस में कौन-कौन?
मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं। इसके साथ ही पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है। वह जाट बिरादरी से आते हैं। हालांकि बीजेपी में कई नेताओं का मानना है कि राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी नेतृत्व नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक पर दांव लगा सकता है।

Facebook



