नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली में शनिवार को तापमान में काफी गिरावट देखी गई और एक दिन पहले हुई बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार दिखा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के सामान्य तापमान से 0.1 डिग्री अधिक है। तापमान में यह कमी शुक्रवार के 13.7 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान से काफी कम है, जो पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक था।
अन्य प्रमुख स्टेशनों में पालम और लोधी रोड दोनों में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि रिज में 6.6 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में छह डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा स्थान रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार के 293 के मुकाबले 256 पर रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
वहीं, 29 स्टेशन पर वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि चार स्टेशन पर यह ‘बहुत खराब’ थी। इस रिपोर्ट को लिखते समय तीन स्टेशन के एक्यूआई आंकड़े उपलब्ध नहीं थे। इन स्टेशन में द्वारका में सबसे कम एक्यूआई 113 दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले दो दिनों तक ‘खराब’ श्रेणी में रहने का पूर्वानुमान जताया है। इसके बाद के छह दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और छह से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य रहेगा और अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा।
मौसम विज्ञान विभाग ने सुबह के समय आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। साथ ही 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के वेग से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है।
भाषा सुरभि अमित
अमित