तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (भाषा) अदाणी पोर्ट्स विझिंजम समुद्री बंदरगाह के दूसरे चरण का विकास लगभग 16,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से करेगी। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा शनिवार को होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान हो सकती है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन विकास के दूसरे चरण का उद्घाटन शनिवार शाम करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को उम्मीद है कि दूसरे चरण का विकास विझिंजम को भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा पारेषण केंद्र बना देगा। इससे बंदरगाह की मौजूदा क्षमता में 41 लाख टीईयू (20 फुट के बराबर की इकाई) का इजाफा होगा।
सूत्रों ने आगे कहा कि विझिंजम वर्तमान में भारत का सबसे उन्नत और पूरी तरह से स्वचालित पारेषण केंद्र है, लेकिन इसके दूसरे चरण का विकास अत्याधुनिक तकनीकों और उपकरणों के साथ किया जाएगा।
दूसरे चरण के उपकरणों में 21 स्वचालित क्रेन, 45 स्वचालित कैंटिलीवर रेल-माउंटेड गैन्ट्री क्रेन, एक रेल हैंडलिंग यार्ड और अत्याधुनिक इलेक्ट्रिकल और स्वचालन प्रणाली शामिल होंगे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय