गुवाहाटी, 24 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि कछार जिले में एक व्यक्ति के पास से हेरोइन जब्त की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर धोलाई के राजघाट से यह गिरफ्तारी की गई।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया, ‘‘नशीले पदार्थों के नेटवर्क का भंडाफोड़। कछार पुलिस ने धोलाई के राजघाट में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान के तहत 148.40 ग्राम हेरोइन जब्त की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मादक पदार्थों के खिलाफ हमारा अथक अभियान जारी है।’’
मुख्यमंत्री ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना भी की।
भाषा प्रचेता सुरभि
सुरभि