दिल्ली की वायु गुणवत्ता नवंबर में 15 दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही

दिल्ली की वायु गुणवत्ता नवंबर में 15 दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही

दिल्ली की वायु गुणवत्ता नवंबर में 15 दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही
Modified Date: November 28, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: November 28, 2025 9:11 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर माह के 15 दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और अगले सप्ताह भी राजधानीवासियों को इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 369 रहा, जबकि बृहस्पतिवार को 377, बुधवार को 327, मंगलवार को 352 और सोमवार को 382 दर्ज किया गया। यह लगातार 15वें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, शहर में सर्वाधिक 414 एक्यूआई द्वारका सेक्टर-आठ में दर्ज किया गया।

 ⁠

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले सप्ताह में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रहने के आसार हैं।

‘समीर’ ऐप ने यह भी दिखाया कि आरके पुरम, पंजाबी बाग, नेहरू नगर, द्वारका, रोहिणी, जहांगीरपुरी और मुंडका सहित कई केंद्रों में एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर रहा। सुबह के शुरुआती घंटों में 39 निगरानी केंद्रों में से 18 में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है।

पुणे स्थित भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान ने अनुमान जताया कि शुक्रवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से होने वाले उत्सर्जन का योगदान 18 प्रतिशत रहा। पड़ोसी सोनीपत में यह 8.7 प्रतिशत, करनाल में 3.9 प्रतिशत और पानीपत में 6.9 प्रतिशत था। इसके अनुसार, पराली जलाने का योगदान 1.2 प्रतिशत रहा।

इसने अनुमान जताया कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का योगदान 18.4 प्रतिशत और पराली जलाने का योगदान 1.7 प्रतिशत रह सकता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री कम 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत और शाम को 67 प्रतिशत रही।

आईएमडी ने शनिवार को कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

भाषा

खारी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में