परिसीमन आयोग के कार्यकाल को मिला एक साल का विस्तार

परिसीमन आयोग के कार्यकाल को मिला एक साल का विस्तार

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर, असम, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के लिए पिछले साल मार्च में स्थापित किए गए परिसीमन आयोग को कार्य पूरा करने के लिए विस्तार दिया गया है।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

अधिसूचना में कहा गया कि आयोग के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया गया है और अब यह केवल जम्मू कश्मीर संघ शासित क्षेत्र में परिसीमन का कार्य देखेगा।

आयोग को पूर्वोत्तर के चार राज्यों की लोकसभा और विधानसभा सीटों के पुनर्गठन और जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाने का काम सौंपा गया था।

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत