गाजा में राहत सहायता सामग्री की आपूर्ति रविवार से शुरू होगी : संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी
गाजा में राहत सहायता सामग्री की आपूर्ति रविवार से शुरू होगी : संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी
वादी गाजा, 10 अक्टूबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा है कि इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र को रविवार से गाजा में राहत सहायता सामग्री पहुंचाने की अनुमति दे दी है।
इस राहत सहायता में 1,70,000 मीट्रिक टन सामग्री शामिल होगी, जो पहले ही जॉर्डन और मिस्र जैसे पड़ोसी देशों में पहुंचाई जा चुकी है क्योंकि मानवीय सहायता अधिकारी अपना काम फिर से शुरू करने के लिए इजराइली सेना से अनुमति का इंतजार कर रहे थे।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता प्रमुख टॉम फ्लेचर के अनुसार, पिछले कई महीनों में संयुक्त राष्ट्र और उसके मानवीय सहयोगी गाजा पट्टी में आवश्यक सहायता का केवल 20 प्रतिशत ही उपलब्ध करा पाए हैं।
एपी सुभाष माधव
माधव

Facebook



