उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और कैबिनेट से हटाने की मांग, भाजपा विधायकों ने की विधानसभा में नारेबाजी
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और कैबिनेट से हटाने की मांग, भाजपा विधायकों ने की विधानसभा में नारेबाजी arrest of Manish Sisodia
Deputy Chief Minister Manish Sisodia
Arrest of Manish Sisodia: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय का विशेष सत्र इस समय सदन में हंगामे के बीच चल रहा है, जिसमें भाजपा और आप दोनों एक दूसरे के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। भाजपा विधायक ने दिल्ली विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और आबकारी नीति 2021-22 के विवाद को लेकर कैबिनेट से हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
Read more: High Court Jobs 2022: हाई कोर्ट में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन करने की आखिरी डेट
डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने शुक्रवार को विशेष सत्र के पूरे दिन के लिए सभी भाजपा विधायकों को भगवा पार्टी विधायक अजय महावर द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर बाहर कर दिया।
Arrest of Manish Sisodia: इस बीच, दिल्ली विधानसभा में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, “1000 और छापेमारी करो लेकिन तुम मुझ पर कुछ नहीं पाओगे। मैंने दिल्ली की शिक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया है, बस यही मैं दोषी हूं। हमने जो किया है, उसकी तारीफ करते हुए वे दुनिया को पचा नहीं पा रहे हैं।”
Addressing the Delhi Vidhan Sabha on an Important Issue | LIVE https://t.co/Mp9HqLFKV8
— Manish Sisodia (@msisodia) August 26, 2022
Arrest of Manish Sisodia: सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच राजनीतिक तनातनी के बीच शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया है।
विधायक विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने विधानसभा को ‘राजनीतिक अखाड़ा’ बना दिया है। उन्होंने कहा, “एक दिवसीय सत्र बुलाना लोकतंत्र का मजाक है।”

Facebook



