6G in India: 5G लॉन्च से पहले 6G की तैयारी में जुटी सरकार! PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान, बता दी डेडलाइन

6G in India: 5G लॉन्च से पहले 6G की तैयारी में जुटी सरकार! PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान, Government preparing for 6G before 5G launch!

6G in India: 5G लॉन्च से पहले 6G की तैयारी में जुटी सरकार! PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान, बता दी डेडलाइन

6G in India

Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: August 26, 2022 11:55 am IST

6G in India: नई दिल्ली। 5G के लॉन्च से पहले ही 6G ने तहलका मचा दिया है। देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत से कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस दशक के अंत तक 6जी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले में अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा, ‘युवा कृषि एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नए समाधानों पर काम कर सकते हैं।

Read more: टाउनशिप में महंगी हुई बिजली! पांच साल बाद तय हुई नई दर, 5 फीसदी का इजाफा 

 ⁠

6G in India: हम इस दशक के अंत तक 6G लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। सरकार गेमिंग और मनोरंजन में भारतीय समाधानों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार जिस तरह से निवेश कर रही है, सभी युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर दिन नए क्षेत्र और चुनौतियां नवोन्मेषी समाधान तलाश रही हैं। उन्होंने नवोन्मेषकों से कहा कि वे कृषि से संबंधित मुद्दों का समाधान खोजें। उन्होंने युवा नवोन्मेषकों से कहा कि वे हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर जैसी पहलों और 5जी के लॉन्च और गेमिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देने जैसी पहलों का पूरा लाभ उठाएं।

Read more: Android यूजर्स सावधान! Google Play Store से डिलीट किये गए 2,000 से अधिक ऐप, कहीं आप तो नहीं कर रहे इनका इस्तेमाल 

6G in India: भारत इस साल अक्टूबर तक, 5G तकनीक के रोलआउट का गवाह बनने के लिए तैयार है, जिसके बारे में सरकार का दावा है कि यह सस्ती और सुलभ होगी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में