जयपुर में स्वास्थ्यवर्धक और सुविधाजनक भोजन विकल्पों की जबरदस्त मांग: अमेजन
जयपुर में स्वास्थ्यवर्धक और सुविधाजनक भोजन विकल्पों की जबरदस्त मांग: अमेजन
जयपुर, एक सितंबर (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने सोमवार को दावा किया कि जयपुर में स्वास्थ्यवर्धक और सुविधाजनक भोजन विकल्पों की जबरदस्त मांग है। कंपनी ने अपने ‘अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ से पहले ग्राहकों के रुझानों का जिक्र किया।
अमेजन इंडिया के निदेशक (अमेजन फ्रेश) श्रीकांत श्रीराम ने यहां कहा, ‘जयपुर में ग्राहक सभी श्रेणियों में प्रीमियम उत्पादों को खासा पसंद कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा ‘रेडी-टू-ईट मील और मूसली से लेकर प्रीमियम फलों और चाय तक, स्वास्थ्यवर्धक और सुविधाजनक भोजन विकल्पों की जबरदस्त मांग अमेजन फ्रेश पर ग्राहकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है।’
अमेज़न इंडिया के निदेशक (एवरीडे एसेंशियल्स) निशांत रमन ने कहा, ‘जयपुर हमारे रोजमर्रा के जरूरी सामान के मामले में सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक बना हुआ है, जहां आधुनिक परिवार गुणवत्ता से समझौता किए बिना सुविधाओं को अपना रहे हैं।’
भाषा पृथ्वी शोभना जितेंद्र
शोभना

Facebook



