‘नोटबंदी का फैसला बिल्कुल सही…’ केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

Notebandi ka faisala bilkul sahi tha : 'नोटेबंदी का फैसला बिल्कुल सही...' केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

  •  
  • Publish Date - January 2, 2023 / 11:23 AM IST,
    Updated On - January 2, 2023 / 11:23 AM IST

नई दिल्ली। Demonetisation decision absolutely right SC : 2016 में केंद्र सरकार को कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए गए सबसे बड़े फैसले ‘नोटबंदी’ पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के इस फैसले को सही बताया है। आज सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के खिलाफ सुनवाई हुई। इस दौरान SC में अलग-अलग 58 याचिका दाखिल की गई थी। जिस पर फैसला सुनाते हुए SC ने केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि नोटबंदी से पहले केंद्र और आरबीआई के बीच सलाह-मशविरा हुआ था। इस तरह के उपाय को लाने के लिए एक उचित सांठगांठ थी और हम मानते हैं कि नोटबंदी आनुपातिकता के सिद्धांत से प्रभावित नहीं हुई थी।

Demonetisation decision absolutely right SC : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोटबंदी पर सुनवाई के दौरान न्यायधीश ने कहा कि नोटबंदी पर केंद्र सरकार का फैसला सही है और आर्थिक फैसले को पलटा नहीं जा सकता। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ी राहत देते हुए सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।