पुलिस की कार्रवाई के बाद तुलजा भवानी मंदिर पर शुरू हुआ प्रदर्शन स्थगित
पुलिस की कार्रवाई के बाद तुलजा भवानी मंदिर पर शुरू हुआ प्रदर्शन स्थगित
तुलजापुर (महाराष्ट्र), छह नवंबर (भाषा) धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में तुलजा भवानी मंदिर के बाहर बृहस्पतिवार को अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाले धार्मिक संगठन ने एक दिन बाद ही इसे स्थगित कर दिया।
संगठन ने शुक्रवार को कहा कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद यह फैसला लिया गया।
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि आध्यात्मिक समन्वय अघाडी को बृहस्पतिवार को प्रदर्शन शुरू करने के बाद एक नोटिस जारी किया गया था कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई है।
आध्यात्मिक समन्वय अघाडी के क्षेत्रीय अध्यक्ष आचार्य तुषार भोसले ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “प्रदर्शनकारियों को नोटिस दिया गया और जहां प्रदर्शन हो रहा था उस पंडाल को पुलिस ने बलपूर्वक हटा दिया।”
उन्होंने कहा, “हम लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन साधुओं को भी गिरफ्तार करने की धमकी दी गई।”
भोसले ने कहा कि क्षेत्र में धारा 144 लागू है और प्रदर्शनकारियों को 15 दिन के लिए प्रदर्शन स्थगित करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा, “हमने प्रदर्शन स्थगित कर दिया है लेकिन वापस नहीं लिया है।”
भाषा यश पवनेश
पवनेश

Facebook



