स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर डेनमार्क के मंत्री ने जितेंद्र सिंह से मुलाकात की |

स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर डेनमार्क के मंत्री ने जितेंद्र सिंह से मुलाकात की

स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर डेनमार्क के मंत्री ने जितेंद्र सिंह से मुलाकात की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : March 15, 2022/12:35 am IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) डेनमार्क के स्वास्थ्य मंत्री मैग्नस ह्यूनिक ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर चर्चा की। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

ह्यूनिक ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सिंह को सूचित किया कि डेनमार्क की नोवो नॉर्डिस्क फाउंडेशन अस्थायी अस्पताल परियोजना की सफलता से प्रेरित होकर भारत में कार्यान्वयन के लिए 10 करोड़ डॉलर की परियोजना तैयार कर रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि यह परियोजना स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसंधान-निर्देशित प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)