बेंगलुरु, चार जून (भाषा) जनता दल (सेक्युलर) के संस्थापक एच डी देवेगौड़ा ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को जीत की ओर ले जाने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।
देवेगौड़ा ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का तीसरा कार्यकाल देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजग को जीत की ओर ले जाने के लिए बधाई देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनका तीसरा कार्यकाल देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएगा।’’
जद (एस), राजग का हिस्सा है। क्षेत्रीय दल ने कर्नाटक में लोकसभा की तीन सीट पर चुनाव लड़ा था और दो पर जीत हासिल करने में सफल रहा।
भाषा सुभाष सुरेश
सुरेश