प्रकृति के संतुलन को क्षति पहुंचाए बगैर विकास होना चाहिए: राजस्थान के राज्यपाल |

प्रकृति के संतुलन को क्षति पहुंचाए बगैर विकास होना चाहिए: राजस्थान के राज्यपाल

प्रकृति के संतुलन को क्षति पहुंचाए बगैर विकास होना चाहिए: राजस्थान के राज्यपाल

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 12:06 AM IST, Published Date : June 17, 2024/12:06 am IST

जयपुर, 16 जून (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाने का आह्वान करते हुए रविवार को कहा कि प्रकृति के संतुलन को क्षति पहुंचाए बगैर विकास की सोच को मूर्त रूप देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वृक्ष एवं वनस्पतियां भूमि को उन्नत और उर्वरा ही नहीं बनाते बल्कि सबका भरण पोषण भी करते हैं।

मिश्र श्री कल्पतरू संस्थान द्वारा आयोजित ‘वृक्ष मित्र सम्मान समारोह’ में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन दृष्टि प्रकृति पूजक रही है। इसके पीछे बड़ा वैज्ञानिक तथ्य यही है कि पारिस्थितिकी संतुलन बना रहे।

उन्होंने राजस्थान में खेजड़ली में शमी वृक्ष ‘खेजड़ी’ के लिए किए गए बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि पेड़ बचाने के लिए लोगों ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की है।

उन्होंने प्रकृति के पंचभूत तत्वों का उल्लेख करते हुए पेड़ लगाने और उनके संरक्षण के लिए भी सभी को कार्य करने पर जोर दिया। राज्यपाल ने पेड़ों को धरती का शृंगार बताते हुए हरी-भरी धरा के लिए लोगों के मिलकर कार्य करने की आवश्यकता जताई।

भाषा कुंज आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)