श्रद्धालुओं ने तिरुपति देवस्थानम को 78 लाख रुपये की दवाइयां दान कीं

श्रद्धालुओं ने तिरुपति देवस्थानम को 78 लाख रुपये की दवाइयां दान कीं

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 04:23 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 04:23 PM IST

तिरुपति, एक जनवरी (भाषा) हैदराबाद के श्रद्धालुओं ने बृस्पतिवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को उसकी स्वास्थ्य सुविधाओं में उपयोग के लिए 78 लाख रुपये मूल्य की दवाएं दान कीं।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चक्रधर और शिवरंजनी ने यहां टीटीडी के अध्यक्ष बी आर नायडू को दवाएं सौंपीं हैं।

इसमें कहा गया, ‘चक्रधर और शिवरंजनी ने टीटीडी को 78 लाख रुपये की दवाएं दान कीं।’

इसमें बताया गया है कि दान की गई दवाओं का उपयोग टीटीडी द्वारा संचालित अस्पतालों में तीर्थयात्रियों और मरीजों को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सेवाओं में सहायता के लिए किया जाएगा

टीटीडी तिरुपति में स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है। यह मंदिर विश्व के सबसे समृद्ध हिंदू देवस्थलों में से एक है।

भाषा प्रचेता माधव

माधव