DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया इतने लाख का जुर्माना, पायलट को किया सस्पेंड…
DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया इतने लाख का जुर्माना : DGCA imposed a fine of so many lakhs on Air India, suspended the pilot...
नई दिल्ली । एयर इंडिया की फ्लाइट के कॉकपिट में महिला दोस्त को ले जाने के आरोप में पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। ये घटना 27 फरवरी 2023 को हुई थी। एयर इंडिया की फ्लाइट दुबई से दिल्ली आ रही थी। इस दौरान एयर इंडिया के पायलट ने महिला मित्र को कॉकपिट में बैठने की इजाजत दी थी। इस मामले में केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत की थी। इस मामले में एयर इंडिया ने बताया था कि हमने शिकायत को गंभीरता से लिया है।
यह भी पढ़े : WTC फाइनल के लिए टीम चुनने में हुई बड़ी गलती, इस खिलाड़ी की कमी हरा सकती है मैच, पूर्व कोच के बयान ने मचाया हड़कंप
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 915 में बिजनेस क्लास में कुछ सीटें खाली थी। ऐसे में पायलट ने अपनी दोस्त को उस सीट पर बिठाने के लिए कहा लेकिन जब क्रू ने बताया कि बिजनेस क्लास में सीट खाली नहीं है तब पायलट ने अपनी दोस्त को कॉकपिट में बुलाया और उसका स्वागत कराया।
यह भी पढ़े : iPhone यूजर्स के लिए Paytm ने लॉन्च किया शानदार फीचर, अब बिना UPI पिन के ट्रांसफर होंगे पैसे.. .

Facebook



