धामी ने एंजेल चकमा की हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन: साहा
धामी ने एंजेल चकमा की हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन: साहा
(फाइल फोटो के साथ)
अगरतला, 28 दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के उनके समकक्ष पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि देहरादून में इस पूर्वोत्तर राज्य के एक निवासी की हत्या के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पश्चिम त्रिपुरा जिले के नंदननगर के 24 वर्षीय एंजेल चकमा ने नौ दिसंबर को देहरादून में जब नस्लीय टिप्पणी का विरोध किया, तब छह लोगों ने उसपर हमला किया था । इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।
साहा ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के हेजमारा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हमारे छात्र एंजेल चकमा के साथ हुई दुखद घटना के संबंध में पहले ही बात कर चुका हूं। नंदननगर के एंजेल चकमा को नौ दिसंबर को देहरादून में बदमाशों के एक समूह ने बेरहमी से पीटा था और बाद में ग्राफिक एरा अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी।’’
इस घटना को दुखद और अप्रत्याशित बताते हुए उन्होंने कहा कि धामी ने उन्हें सूचित किया है कि इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य फरार है।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के नेतृत्व को इस घटना की जानकारी है और उसने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्य (उत्तराखंड) सरकार को मामले में कार्रवाई करने के जरूरी निर्देश भी दिये हैं।’’
टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने आश्वासन दिया है कि एमबीए के अंतिम सेमेस्टर के छात्र एंजेल चकमा के हत्यारों को उचित दंड मिलेगा।
उन्होंने शनिवार को फेसबुक पर लिखा,‘‘मैंने शनिवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से बात की है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हत्यारों को उचित दंड मिले। मैं यूथ टिपरा फेडरेशन (वाईटीएफ) के सदस्यों समेत सभी से अनुरोध करता हूं कि वे दुख की इस घड़ी में परिवार की सहायता करें।’’
भाषा
राजकुमार रंजन
रंजन

Facebook



