Dhirendra Shastri on Delhi Blast: धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कैसे रोका जा सकता है ऐसे धमाकों को… दिल्ली ब्लास्ट मामले में दिया बड़ा बयान

बागेश्वर धाम के मशहूर कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए हालिया धमाके पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जांच प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

Dhirendra Shastri on Delhi Blast: धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कैसे रोका जा सकता है ऐसे धमाकों को… दिल्ली ब्लास्ट मामले में दिया बड़ा बयान

Dhirendra Shastri on Delhi Blast / Image Source: IBC24

Modified Date: November 11, 2025 / 02:07 pm IST
Published Date: November 11, 2025 1:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धीरेंद्र शास्त्री ने दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
  • उन्होंने कहा भारत में आतंकवादी घटनाएँ हिंदू एकता की कमी को दर्शाती हैं।
  • सनातन धर्म की विश्वव्यापी गूंज और हिंदू राष्ट्र की स्थापना पर उनका जोर।

Dhirendra Shastri on Delhi Blast: हरियाणा: बागेश्वर धाम के मशहूर कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हाल ही में हुए धमाके पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जांच प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए। इसके साथ ही उन्होनें एक बार फिर देश में हिंदू राष्ट्र की स्थापना की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अगर भारत में बार-बार धमाके और आतंकवादी घटनाएँ नहीं सुननी हैं, तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना ही होगा।

दिल्ली ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को तुरंत काज़ र्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़कर फांसी की सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सनातन धर्म के अनुयायी एकजुट हो जाएँ, तो आतंकवाद और भड़काऊ विचारधारा पर पूर्णतः रोक लगाई जा सकती है। उन्होनें सनातन एकता पदयात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि ये पदयात्रा जारी है और केंद्र तथा हरियाणा सरकार द्वारा इसमें व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं से उन्होंने अपील की कि किसी भी प्रकार के अपवाद में ना पड़ें। साथ ही, दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वाले लोगों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी।

देश में हिन्दू एकता की कमी

महाराज शास्त्री ने कहा कि फरीदाबाद में पकड़ी गई आतंकवादी गतिविधियों के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। पकड़ा गया एक आरोपी एक विशेष धर्म से संबंधित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदू मुस्लिम विरोध नहीं है, लेकिन जब किसी एक मजहब से आतंकवादी निकलते हैं, तो ये दर्शाता है कि भारत में हिंदू एकता की कमी है।

 ⁠

पूरे विश्व में सनातन धर्म की गूंज

महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म की गूंज अब पूरे विश्व में सुनाई दे रही है। उन्हें लोग सनातन एकता पदयात्रा में भारी समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत निश्चित रूप से हिंदू राष्ट्र बनेगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।