बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताई हिन्दू शब्द की ऐसी खूबसूरत परिभाषा, आप भी कहेंगे वाह-वाह

  •  
  • Publish Date - February 4, 2023 / 03:16 PM IST,
    Updated On - February 4, 2023 / 03:16 PM IST

Dhiresh Shastri defines Hindu: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हिन्दू शब्द की परिभाषा बताते हुए कहा हैं की वह हर कोई हिन्दू हैं जो हिंसा पर विश्वास नहीं करता। एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यूव में धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा हैं की भारत हिन्दू राष्ट्र था और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा. बस इसकी घोषणा की जरूरत हैं।

खरगोन दंगे का इनामी रिटायर्ड एएसआई गिरफ्तार, बवाल के बाद से था फरार, ऐसे पकड़ाया कानून का रखवाला

Dhiresh Shastri defines Hindu: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हमारे जीवन का प्रारंभ से ही हिंदू धर्म और सनातन की तरफ झुकाव रहा है। अगर किसी को हिंदू राष्ट्र की बात से बवाल लगता है तो यह उनकी निजी कमी है, उनको किसी अच्छे डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए। हमारा कोई बवाल करने का मकसद नहीं है।” बाबा बागेश्वर का कहना है, “हिंदू का मतलब है हिंसा का दमन करने वाला। हम सनातनी हिंदू हैं, हम हिंसा पर भरोसा नहीं करते हैं। हम भारत के लोग अहिंसा पर भरोसा करते हैं और हिंसा का दमन कर रहने वाले हिंदू राष्ट्र के वासी हैं।”

Surya Grahan 2023 : साल का पहला सूर्य ग्रहण इस दिन, इन 4 राशियों की बदलेगी किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता

Dhiresh Shastri defines Hindu: बागेश्वर धाम के प्रमुख का कहना है, “ऐसी भारत में संकल्पना, ऐसा ध्येय रखा जाता है इसलिए भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा। जो लोग अहिंसा के पुजारी हैं उनको हमारी इस बात से आग लगी होगी और अगर उन्हें लगी है तो उन्हें मेंटल चेकअप कराना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि इसका हिंदू-मुसलमान से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारी हर पंत, संप्रदाय से सद्भावना है और हर धर्म के प्राति हमारी आस्था, नतमस्तकता है लेकिन सनातन के प्रति कट्टरता है।

LPG Price Hike: गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई जोरदार बढ़ोतरी, जनता को लगा तगड़ा झटका

Dhiresh Shastri defines Hindu: वहीं, धर्मांतरण, घर वापसी और गो-मांस के विषय पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “यह विकराल समस्या है। भोले-भाले लोगों को पिछड़ी जगहों पर लालच से ट्रिक दिखा कर धर्मांतरण कराया जा रहा है। हालांकि, घर वापसी पर हमारा मत है कि सब हिंदू हैं, सब सनातनी हैं। पूरी दुनिया का प्राचीन धर्म सनातन है। जहां तक घर वापसी की बात है सुबह का भूला अगर शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें