तंत्र-मंत्र से इलाज करने के नाम पर महिलाओं और बच्चियों से हवस पूरी करता था ढोंगी, 400 से अधिक परिवार की महिलाओं को बना चुका है शिकार
400 से अधिक परिवार की महिलाओं को बना चुका है शिकार! Dhongi tantrik Raped More than 400 Ladies in the name of tantra mantra
अजमेर: Raped More than 400 Ladies कहने को तो दुनिया चांद तक पहुंच गई है, लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो बाबा और तांत्रिकों पर भरोसा कर अपना सबकुछ लुटा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर से सामने आया है, जहां शातिर और ढोंगी तांत्रिक तंत्र-मंत्र से इलाज करने के नाम पर कई महिलाओं और बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है। हैरानी की बात ये है कि ढोंगी अब तक 400 से अधिक परिवार की महिलाओं को शिकार बना चुका है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Raped More than 400 Ladies अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के मुताबिक भूत प्रेत उतारने का स्वांग रचकर यह तांत्रिक भोले भाले परिवारों को अपने झांसे में लेता था। गंभीर पहलू यह है कि इसके शिकार पढ़े लिखे वे परिवार भी होते थे जो इस तरह के आडंबर से घिरे रहते हैं। भूत प्रेत उतारने के नाम पर यह महिलाओं का देह शोषण करता था और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता। इतना ही नहीं यह पीड़ित परिवारों को मौत का इतना डर दिखाता की उसके आगे परिवार समर्पण कर देते।
Read More: नहीं चाहिए ‘मोदी के अच्छे दिन’, कांग्रेस ने ट्वीट कर बताई महंगाई के खिलाफ लोगों की राय
सांगवान ने बताया कि इस पाखंडी दुष्कर्मी बाबा को सलाखों के पीछे लाने के लिए अजमेर की एक पीड़िता ने साहसी कदम उठाया और अपने परिवार के विरुद्ध जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पीड़िता के परिजनों ने बाबा से संपर्क कर उनकी बेटी पर आये कथित भूत प्रेत के साये को उतारने के लिए मोटा पैसा दिया था। उसकी एवज में इस ढोंगी बाबा ने उनके परिवार की इज्जत को ही तार तार कर दिया।
इतना ही नही जब आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस पर भी अपने तंत्र मंत्र का असर दिखाना शुरू कर दिया। लेकिन कानून के शिकंजे से ज्यादा देर तक यह ढोंगी बच नही सका। पुलिस ने ढोंगी बाबा को कोर्ट में पेश कर 25 मार्च तक के लिए रिमांड पर लिया है। शुरुआती तफ्तीश में सनसनीखेज खुलासा हुआ कि आरोपी 18 साल की उम्र से यह पाखंड और घिनौना काम करता आ रहा है। वह अब तक 300 से 400 परिवारों को अपना शिकार बना चुका है।
Read More: हनुमान जी की इन चार राशि के जातकों पर रहेगी नजर, आप भूल से भी नहीं करें ये काम, वरना…
आरोपी अय्याश प्रवृत्ति का है, उसके मोबाइल की पड़ताल में जुए और सट्टे के काले कारोबार से भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर इस घिनौने अपराध से जुड़ी और कड़ियों के बारे में भी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर एसआईटी का गठन किया है। वह पूरे मामले की जांच कर रही है।

Facebook



